आतंकी हमले की आशंका, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया, अमरनाथ यात्रा रोकी गयी

नयी दिल्ली : आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तुरंत वापस होने को कहा गया है. गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई है जिसे 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 5:03 PM

नयी दिल्ली : आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तुरंत वापस होने को कहा गया है. गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई है जिसे 15 अगस्त को समाप्त होना है.

साथ ही जम्मू के रास्ते से अमरनाथ यात्रा पर भी चार अगस्त तक मौसम खराब होने के कारण रोक लगा दी गयी है. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि घाटी में किसी बड़े आतंकी हमले की आशंका जतायी जा रही है.

जम्मू-कश्मीर की तरफ से जारी सिक्यॉरिटी अडवाइजरी में अमरनाथ यात्रियों से जल्द से जल्द लौटने को कहा गया है. सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा पर बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में जानकारी दी है.सेना के अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर स्नाइपर से हमले की कोशिश की गयी थी जिसे विफल कर दिया गया है.

अयोध्या भूमि विवाद : SC ने कहा, मध्यस्थता का नहीं निकला नतीजा, छह अगस्त से सप्ताह में तीन दिन होगी सुनवाई

Next Article

Exit mobile version