छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, सात नक्सलियों को मार गिराया

राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शनिवार को मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी है. यहां बाघनदीपुलिस स्टेशन के अंतर्गत सीतागोटा जंगल में आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 11:06 AM

राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शनिवार को मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी है.

यहां बाघनदीपुलिस स्टेशन के अंतर्गत सीतागोटा जंगल में आज सुबह से मुठभेड़ जारी है.

पुलिस उप महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे बाघनदी पुलिस थाने के अंतर्गत सीतागोटा गांव के जंगल में उस समय मुठभेड़ हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सलरोधी अभियान के लिए जा रही थी.

उन्होंने बताया कि अब तक सात शव बरामद किये गये हैं. घटना स्थल से एक एके 47 राइफल सहित भारी संख्या में हथियार मिले हैं। तलाश अभियान जारी है.

Next Article

Exit mobile version