जम्मू-कश्मीर : 35ए -370 को हटाये जाने की आशंका लेकर राज्यपाल से मिले उमर अब्दुल्ला, संतुष्ट नहीं, संसद से चाहते हैं आश्वासन
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल और आर्टिकल 35ए को हटाये जाने के कयासों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमर ने कहा कि हम उनसे यह जानना चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर में क्या स्थिति है. जब हम अधिकारियों से पूछते हैं, […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल और आर्टिकल 35ए को हटाये जाने के कयासों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले. राज्यपाल से मुलाकात के बाद उमर ने कहा कि हम उनसे यह जानना चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर में क्या स्थिति है. जब हम अधिकारियों से पूछते हैं, तो वे कहते हैं कुछ होने वाला है, लेकिन क्या, इसपर वे कुछ नहीं कहते. हमने उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा कि केंद्र सरकार प्रदेश से 35ए और धारा 370 को हटाने वाली है? हमने परिसीमन के अफवाहों का सच भी उनसे जानना चाहा.
J&K Governor Satya Pal Malik in a meeting of a delegation of political leaders led by Omar Abdullah, National Conference: Force movement is to counter heightened threat perception & some rotation. Nothing with the state govt on modifying any constitutional provisions. (File pics) pic.twitter.com/0sRjjrW6W1
— ANI (@ANI) August 3, 2019
Omar Abdullah, National Conference: Governor isn't the final word on J&K. The final word on J&K is the Govt of India.Therefore, more than what Governor tells us publicly, I definitely would like to hear from Govt of India publicly that there is nothing people have to worry about. pic.twitter.com/qDy3O1ui3Z
— ANI (@ANI) August 3, 2019
आज उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने गया था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनी शंकाएं जतायी. इससे पहले कल रात पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी राज्यपाल से मिलकर अपनी चिंता जतायी थी और उन्हें भी राज्यपाल ने आश्वासन दिया था कि जो चर्चाएं 35ए को लेकर चल रही हैं, वे सही नहीं हैं और आम लोगों को घबराने या डरने की जरूरत नहीं है.