Loading election data...

बकरीद पर कर्नाटक में सुरक्षा देगी पुलिस, येदियुरप्पा ने दी इजाजत

बेंगलुरु : कर्नाटक के कांग्रेस विधायक तनवीर सैत ने सूबे के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को पत्र लिखा है और बकरीद पर पुलिस सुरक्षा की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बकरीद के मौके पर जानवरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा. ऐसे में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की कृपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 2:11 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक के कांग्रेस विधायक तनवीर सैत ने सूबे के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को पत्र लिखा है और बकरीद पर पुलिस सुरक्षा की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बकरीद के मौके पर जानवरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा. ऐसे में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की कृपा करें.

इस पत्र का जवाब सीएम येदियुरप्पा ने दिया. पत्र के जवाब में उन्होंने लिखा कि हम त्योहार में हर संभव मदद करेंगे. पुलिस सुरक्षा देने का काम करेगी. अब बकरीद के मौके पर पुलिस सुरक्षा देगी. यहां चर्चा कर दें कि कर्नाटक में सत्ता की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर विपक्ष ने जमकर हमला किया था क्योंकि मुख्‍यमंत्री ने कर्नाटक सरकार के कन्नड़ और संस्कृति विभाग को टीपू सुल्तान जयंती न मनाने का आदेश जारी किया था. भाजपा विधायक बोपैया ने सीएम येदियुरप्पा से राज्य में टीपू जयंती के जश्न पर रोक लगाने की मांग की थी जिसपर उन्होंने फौरी कार्रवाई की.

यदि आपको याद हो तो इससे पहले कर्नाटक में जब कांग्रेस-जेडीएस के गंठबंधन की सरकार थी तो समारोह काफी धूमधाम से मनाने का काम किया जाता था. भाजपा अक्सर इसका विरोध करती नजर आती है.

Next Article

Exit mobile version