मुंबई : मुंबई में भारी बारिश के कारण रविवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है. शहर में अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है, तीन लापता हैं और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. पहाड़ियों में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी.
मुंबई के खारघर इलाके में पांडवकड़ा पहाड़ियों में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में शनिवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचीं चार लड़कियां झरने में गिर गयी. शनिवार सुबह 11 बजे की है जब पहाड़ी से आते झरने के बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया. फायर ब्रिगेड ने एक लड़की का शव बरामद कर लिया है,