बारिश के कारण मुंबई में बढ़ रहा है हादसा, झरने में गिरने से चार लड़कियों की मौत
मुंबई : मुंबई में भारी बारिश के कारण रविवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है. शहर में अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है, तीन लापता हैं और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. पहाड़ियों में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में चार लड़कियों की डूबने से मौत हो […]
मुंबई : मुंबई में भारी बारिश के कारण रविवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है. शहर में अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है, तीन लापता हैं और एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. पहाड़ियों में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी.
मुंबई के खारघर इलाके में पांडवकड़ा पहाड़ियों में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में शनिवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचीं चार लड़कियां झरने में गिर गयी. शनिवार सुबह 11 बजे की है जब पहाड़ी से आते झरने के बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया. फायर ब्रिगेड ने एक लड़की का शव बरामद कर लिया है,
मुंबई के साथ- साथ पश्चिम और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 4-5 अगस्त को भारी बारिश के कारण कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में हो सकती है.शहर में कई इलाकों में बारिश के कारण मलाड, अंधेरी और दहीसर सबवे में यातायात प्रभावित है. मुंबई और आसपास के इलाकों में सड़कें लबालब भर गई हैं और शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। हाई टाइड और जलस्तर बढ़ने से लोकल की सबअर्बन सर्विसेज कुर्ला-सायन फास्ट लाइन और कुर्ला-चूनाभट्टी हार्बर लाइन के बीच रोक दी गई हैं.