उन्नाव कांड: सेंगर और अन्य आरोपियों के घर सीबीआई का छापा, तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता को मारी थी टक्कर

लखनऊ/नयी दिल्ली : उन्नाव बलात्कार पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई ने भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपियों के घरों पर छापे मारे हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, बांदा, उन्नाव, फतेहपुर में करीब 17 स्थानों पर छापे मारे गये. इन जिलों में अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 11:22 AM

लखनऊ/नयी दिल्ली : उन्नाव बलात्कार पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई ने भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपियों के घरों पर छापे मारे हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, बांदा, उन्नाव, फतेहपुर में करीब 17 स्थानों पर छापे मारे गये. इन जिलों में अन्य आरोपियों के परिसरों में छापेमारी जारी है.

उन्नाव बलात्कार पीड़िता दुर्घटना मामले में सीबीआई ने सेंगर, नौ अन्य और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

गौरतलब है कि 30 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी. पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं. भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर चार जून 2017 को पीड़िता का अपने घर में बलात्कार करने का आरोप है. पीड़िता को उचित सुरक्षा प्रदान ना करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के आलोचनाओं में घिरने के बाद बाद भाजपा ने पिछले सप्ताह सेंगर को निष्कासित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version