कश्मीर में बढ़ी हलचल, शाह से मिले डोभाल, मोदी सरकार ने अचानक बुलायी कैबिनेट की बैठक

नयी दिल्ली/ जम्मू : जम्मू-कश्मीर मे जारी हलचल को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इसी बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की अचानक बैठक बुलायी गयी है. यहां आपको बता दें कि मोदी मंत्रीमंडल की बैठक आम तौर पर बुधवार को होती है. लेकिन, इस बार सोमवार को ही संसद सत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 1:36 PM

नयी दिल्ली/ जम्मू : जम्मू-कश्मीर मे जारी हलचल को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इसी बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट की अचानक बैठक बुलायी गयी है. यहां आपको बता दें कि मोदी मंत्रीमंडल की बैठक आम तौर पर बुधवार को होती है. लेकिन, इस बार सोमवार को ही संसद सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक बुला ली गयी है जिससे कयासों का बाजार और गरम हो गया है.

सुबह 9:30 बजे बुलायी गयी केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में से क्या निकलकर आएगा, इसपर सबकी निगाहें टिक चुकी है. हालांकि, संभावना व्यक्त की जा रही है कि सोमवार की कैबिनेट की बैठक में चालू संसद सत्र को दो दिनों के लिए और बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. इस बैठक से पहले रविवार शाम सात बजे भाजपा के महासचिवों की बैठक बुलायी गयी है. उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में अतिरिक्त अर्ध-सैनिक बलों की तैनाती और एक के बाद अडवाइजरी जारी किये जाने से असमंजस की स्थिति बन चुकी है.

इन हलचलों से कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और धारा 35ए को लेकर कई तरह की अटकलें लोग लगा रहे हैं.

शाह और डोभाल की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार शाह ने सिक्यॉरिटी के मामले को लेकर बैठक की है. हालांकि इस बैठक को भी कश्मीर की हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है.

किश्‍तवाड़ में मचेल यात्रा को भी स्थगित
अमरनाथ यात्रा स्थगित होने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए जम्मू संभाग के किश्‍तवाड़ में मचेल यात्रा को भी स्थगित कर दिया है. सरकार ने कोई आदेश तो जारी नहीं किया है, लेकिन सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को किश्तवाड़ से आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. वहीं, छह अगस्त से शुरू होनेवाली बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को रद्द करने की घोषणा विहिप ने की है. दूसरी तरफ राज्य से पर्यटकों का लौटना दूसरे दिन भी जारी रहा. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. राज्य सरकार के आग्रह के बाद वायुसेना ने भी तीर्थयात्रियों को अपने विमान से निकालने में मदद की. शनिवार को 387 यात्रियों को वायुसेना के चार विमानों से जम्मू, पठानकोट और हिंडन जैसे गंतव्यों पर ले जाया गया. यहां से यात्री अपने घर की ओर रवाना हुए. श्रीनगर में कई शिक्षण संस्थाओं में अवकाश की घोषणा की गयी है.

विपक्ष की मांग, संसद में बयान दे सरकार
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इन मुद्दों पर केंद्र से सोमवार को संसद में आश्वासन चाहते हैं. पार्टी संसद में प्रस्ताव पेश कर केंद्र सरकार से बयान की मांग करेगी.

डोभाल की यात्रा से कई तरह की चर्चाएं
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की कश्मीर यात्रा से तरह-तरह की चर्चाएं हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अमरनाथ यात्रा के लिए आये थे. गुफा के पास एक टेंट में उनकी थलसेना प्रमुख से मुलाकात की भी खबर है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. गृहमंत्री अमित शाह संसद सत्र के बाद राज्य के दौरे पर जा सकते हैं.

एयरलाइनों को निर्देश ज्यादा किराया न वसूलें
तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के एयरपोर्ट पर उमड़ने के कारण नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को श्रीनगर से परिचालित होने वाले विमानों का किराया नियंत्रित रखने को कहा है. शनिवार को श्रीनगर-दिल्ली के बीच चार अगस्त के लिए विमानों का किराया 11,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच था.

गवर्नर बोले-अफवाहों से बचें, जो भी होगा चुपके से नहीं होगा
गवर्नर सत्यपाल मलिक ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने स्पष्ट किया कि जवानों की तैनाती पूरी तरह सुरक्षा उद्देश्य से की गयी है. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र अभी चल रहा है. दो-तीन दिन और चलेगा. ऐसे में जो कुछ भी होगा, वह चुपके से नहीं होगा. अफवाहों से बचें. मैंने दिल्ली में सबसे बात की है और किसी ने मुझे कोई संकेत नहीं दिया है कि कुछ होने वाला है. कुछ लोग कह रहे हैं कि तीन राज्य बना दिये जायेंगे, कुछ कह रहे हैं कि अनुच्छेद 35-ए और 370 को खत्म कर दिया जायेगा, पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने मुझसे ऐसी कोई चर्चा नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version