11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Article 370 पर सोशल मीडिया में जमकर शेयर हो रहे हैं ये मीम्स

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला किया. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर से धारा-370 हटाने का संकल्प पेश किया. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक राजपत्र के माध्यम से इस धारा के खंड (1) के अलावा सारे प्रावधानों को हटाने का प्रस्ताव किया. प्रस्ताव के […]

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला किया. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर से धारा-370 हटाने का संकल्प पेश किया. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक राजपत्र के माध्यम से इस धारा के खंड (1) के अलावा सारे प्रावधानों को हटाने का प्रस्ताव किया. प्रस्ताव के मुताबिक, राजपत्र पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा छिन जायेगा. लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया जायेगा और देश में दो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अस्तित्व में आ जायेंगे. राज्यसभा में बिल के पेश होते ही सोशल मीडिया में कुछटॉपिक टॉप ट्रेंड में आ गये.

#Article370 के साथ-साथ#KashmirParFinalFight भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे. कुछ लोग इसको लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ इस पर मजाकिया मीम्स शेयर कर रहे हैं. आइए, नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मीम्स पर…

जितेश रोचलानी नाम के ट्विटर यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, ये होगा ये तो मालूम था, लेकिन इतनी जल्दी होगा, ये नहीं मालूम नहीं था.

https://twitter.com/jiteshrochlani/status/1158083922623774720?ref_src=twsrc%5Etfw

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सावन की सोमवारी के साथइसे जोड़ा. इन्होंने सावन महीने के हर सोमवार के साथ मोदी सरकार के फैसलों के संयोग को जोड़ा. इसके लिए सोशल मीडिया पर ये मीम शेयर किया गया…

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत वेब सिरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के एक दृश्य शेयर करते हुए आशुतोष नाम के नेटिजेन ने अमित शाह के नाम से लिखा है, अपुन को कुछ डेयरिंग करना था.

दीपक दुआ नाम के ट्विटर अकाउंट से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री ने एमएसडी को इसलिए कश्मीर भेजा था, ताकि बेस्ट फिनिशर होने के नाते वे भारत के लिए इस मैच को भी फिनिश कर सकें.

जब अमित शाह ने राज्यसभा में धारा-370 के प्रावधानों को खत्म करने का संकल्प प्रस्ताव पेश किया, तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने ये मीम शेयर किया.

एक अन्य ट्विटर यूजर ने गृह मंत्री अमित शाह की तुलना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत से की है.

https://twitter.com/diwani_shetl/status/1158259933759959040?ref_src=twsrc%5Etfw

यशोवर्धन नाम के सोशल मीडिया यूजर ने गृह मंत्री की क्रिकेट खेलते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मोस्ट अनरेटेड अग्रेसिव बैट्समैन बताया.

https://twitter.com/itsyasho/status/1158198209061068800?ref_src=twsrc%5Etfw

अनुराग नाम के ट्विटर यूजर ने फिल्म वांटेड का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय आज कुछ ऐसा महसूस कर रहे हैं.

ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म ‘हेरा-फेरी’ का दृश्य शेयर करते हुए अभिनेता परेश रावल का ये मशहूर संवाद शेयर किया है, जो भारतीय नागरिकों की वर्तमान स्थिति को दर्शाती है.

यश गांधी नाम के ट्विटर हैंडल से क्रिकेट टीम के कप्तानों वाला मीम जारी करते हुए लिखा गया है कि हम सब भारतीय इस समय कश्मीर मुद्दे पर समाचारों को कुछ इस तरह से देख रहे हैं.

शैलेश राठौर नाम के ट्विटर यूजर ने फिल्म ‘हेराफेरी’ का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे विद्यार्थी इस समय कुछ ऐसा महसूस कर रहे होंगे.

https://twitter.com/RShailesh7/status/1158275090947035136?ref_src=twsrc%5Etfw

पंकज कुमार नाम के सोशल मीडिया यूजर ने राजमार्ग पर लगे एक बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि फाइनली इस बात का मतलब साबित हो गया.

एक अन्य ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी की एक बेहद पुरानी तस्वीर शेयर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें