14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 रद्द करने का फैसला : पीडीपी सांसद ने विरोध में फाड़ा कुर्ता

नयी दिल्‍ली : जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सरकार के कदम को लेकर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियां आ रही हैं. कुछ तो सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और कुछ विरोध. जब केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को राज्य सभा में एक संकल्प पेश करते […]

नयी दिल्‍ली : जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सरकार के कदम को लेकर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियां आ रही हैं. कुछ तो सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और कुछ विरोध.

जब केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को राज्य सभा में एक संकल्प पेश करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 अब लागू नहीं रहेगा. तो सदन में जमकर विरोध किया गया. इस दौरान कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने विधेयक का विरोध करते हुए हंगामा किया और आसन के समक्ष धरने पर बैठ गए. इसके साथ ही पीडीपी सांसद मीर फैयाज ने अपना कुर्ता फाड़ दिया.

पीडीपी सांसदों नजीर अहमद लवाय और मीर मोहम्मद फैयाज ने जमकर विरोध किया. यहां तक की पीडीपी के दो सांसदों ने संविधान को फाड़ने का प्रयास किया. हालांकि उन्‍हें रोक दिया गया और संविधान को फाड़ने के प्रयास करने के बाद दोनों सांसदों को सदन से बाहर कर दिया गया.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर सरकार के कदम को एकतरफा एवं चौंकाने वाला करार दिया और कहा कि यह राज्य की जनता के साथ पूरी तरह विश्वासघात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें