नयी दिल्ली : यूपीएससी में सी-सैट का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले ने अब हिंसा का रुप ले लिया है. छात्रों और पुलिस के बीच जारदार झड़प की खबर है. बताया जा रहा है कि संसद का घेराव करने जा रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है.इधर उग्र होती छात्रों की भीड़ पर पुलिसवालों ने अत्याचार का रास्ता अपना लिया है. हिरासत में लिये गये छात्रों के साथ बस में पुलिस ने जम कर मारपीट की.
बताते चलें की यूपीएससी में हिंदी छात्रों के साथ भेदभाव किये जाने को लेकर छात्र उग्र हो गये और आज संसद के सामने अपना विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया. यूपीएससी मामले को लेकर आज केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. मोदी ने जीतेंद्र सिंह से यूपीएससी से जाकर मिलने को कहा. इधर इस मामले को लेकर आज संसद में भी जोरदार हंगामा किया गया. संसद के दोनों सदनों में यूपीएससी मामले को उठाया गया.
कार्मिक मंत्री जीतेंद्र सिंह ने सरकार की ओर से साफ कर दिया है कि छात्रों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के रिपोर्ट के बाद सरकार फैसला लेगी. खबर है कि इस मामले में 12 बजे संसद में मंत्री अपना जवाब देंगे.
कल रात उत्तर दिल्ली के बुराडी इलाके में सिविल सेवा परीक्षार्थियों और पुलिस के बीच हिंसक झडप हो गई जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. परीक्षार्थियों ने कुछ वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप गोयल के अनुसार, घटना रात करीब साढे आठ बजे उस समय हुई जब करीब 500 से 700 प्रदर्शनकारियों ने सिविल सेवा एप्टीट्यूड परीक्षा (सीसैट) समाप्त करने की मांग को लेकर मुख्य राजमार्ग बाईपास रोड बंद करने का प्रयास किया.
गोयल ने कहा, ‘‘पुलिस की एक जीप को आग लगा दी गई. इस घटना में कुछ बाइक और कारों के साथ ही एक रोडवेज बस आंशिक तौर पर जला दी गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य सडक से तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग किया.’’ उन्होंने कहा कि इस घटना में कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोडे और लाठीचार्ज भी किया. पुलिस उपायुक्त :उत्तर: मधुर वर्मा ने कहा कि मार्ग पर डेरा डाले कुछ कांवडियों ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में पुलिस की मदद की.
पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है और उन पर दंगा करने, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वहन से रोकने और हमला करने का आरोप लगाया है. दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार आठ बजकर 50 मिनट पर पुलिस की एक जीप को आग लगाये जाने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की दो गाडियों को मौके पर रवाना किया गया. पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मार्ग पर यातायात की अनुमति दी जा चुकी है.