#Article370: केंद्र के फैसले पर बोलीं ममता बनर्जी- मैं बिल का समर्थन नहीं करती ना ही पक्ष में मतदान कर सकती हूं

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आ गया है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं इस बिल का समर्थन नहीं करती और ना ही इसके पक्ष में मतदान कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 2:16 PM

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आ गया है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं इस बिल का समर्थन नहीं करती और ना ही इसके पक्ष में मतदान कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए थी. ममता ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि कश्मीर को लेकर किसी स्थायी समाधान तक पहुंचा जाए तो आपको इसके सभी हितधारकों से बात करनी होगी.

ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी अथवा नजरबंदी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि, मैं अपील करती हूं कि सरकार ऐसा कदम ना उठाए जिससे वे अलग-थलग महसूस करने लगें. ममता बनर्जी ने कहा कि वे आतंकी नहीं है इसलिए सरकार उनके साथ ऐसा व्यवहार ना करे. उन्होंने कहा कि उन सभी को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए रिहा कर देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version