#Article370 : अमित शाह की तसवीर वायरल, हाथ में दिखा सीक्रेट पेपर

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने एक और चौंकाने वाला फैसला करते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने का ऐलान सोमवार को किया. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍य सभा में जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्‍छेद 370 को हटाने का संकल्‍प पत्र पेश किया. भारी हंगामे के बीच सोमवर को गृह मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 4:57 PM

नयी दिल्‍ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने एक और चौंकाने वाला फैसला करते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने का ऐलान सोमवार को किया. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍य सभा में जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्‍छेद 370 को हटाने का संकल्‍प पत्र पेश किया.

भारी हंगामे के बीच सोमवर को गृह मंत्री ने अनुच्‍छेद 370 हटाने का ऐलान किया. उसके बाद अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करने और जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प पेश किया.

इधर अमित शाह की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शाह की जो तसवीरवायरल हो रही है उसमें उनकेहाथ में एक बेहद खास और महत्‍वपूर्ण पेपर भी दिख रहा है.

तसवीर को न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने जारी किया. तसवीर में अमित शाह के हाथों जो पेपर नजर आ रहा है उसमें दिन भर कर एजेंड़ा लिखा हुआ साफ नजर आ रहा है.

गौरतलब हो अनुच्‍छेद 370 हटाने की घोषणा के बाद अब जम्‍मू-कश्‍मीर भी दिल्‍ली की ही तरह केंद्र शासित राज्‍य बनकर रह गया. अनुच्‍छेद 370 हटने से अब जम्‍मू-कश्‍मीर से बाहर के लोग भी वहां जमीन खरीद सकते हैं और वहां नौकरी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version