NSA डोभाल ने की जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से मुलाकात, सुरक्षा स्थिति पर हुई चर्चा

श्रीनगर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मंगलवार को यहां राज भवन में मुलाकात की और राज्य के आंतरिक तथा बाह्य सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की. राज भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद में जम्मू कश्मीर से संबंधित घटनाक्रमों के मद्देनजर राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 7:29 PM

श्रीनगर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मंगलवार को यहां राज भवन में मुलाकात की और राज्य के आंतरिक तथा बाह्य सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की. राज भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि संसद में जम्मू कश्मीर से संबंधित घटनाक्रमों के मद्देनजर राज्यपाल और डोभाल ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान दोनों ने आम जनता की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के लगातार चौकस रहने, सतर्कता बनाये रखने और पूर्ण तैयारी रखने की जरूरत पर भी जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि राज्यपाल और डोभाल ने विभिन्न विभागों से अपने कामकाज में तालमेल बनाये रखने को भी कहा.

Next Article

Exit mobile version