नयी दिल्ली : भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का बीती रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. मंगलवार रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भरती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि -यह मेरी निजी क्षति है.
Sushma Swaraj to be cremated with full state honours today
Read @ANI story | https://t.co/CwPuyHQyN9 pic.twitter.com/2hixnbhQ2r
— ANI Digital (@ani_digital) August 6, 2019
Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
भाजपा नेता जेपी नड्डा ने बताया कि सुबह 11 बजे उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा जायेगा, 12 बजे से तीन बजे तक भाजपा मुख्यालय में लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे और तीन बजे से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ीऔर लोग सहजता से विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि अब सुषमा स्वराज नहीं रहीं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उनके साथ मेरे घनिष्ठ संबंध थे.
कल रात सुषमा स्वराजकीखराब तबीयत की खबर सुनकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी एम्स पहुंचे. सुषमा स्वराज काफी दिनों से बीमार चल रही थीं.
इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर सरकार को बधाई दी थी. राज्यसभा और लोकसभा से उक्त विधेयक पारित होने पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी.
प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019
गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को उत्कृष्ट भाषण के लिए बहुत बहुत बधाई.
I congratulate the Home Minister Shri @AmitShah ji for his outstanding performance in Rajya Sabha.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 5, 2019
राज्य सभा के उन सभी सांसदों का बहुत बहुत अभिनन्दन जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके एक भारत के सपने को साकार किया.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 5, 2019