Loading election data...

सावधान!आ सकता है मोदी का फोन

नयी दिल्‍ली : सावधान! किसी भी वक्‍त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आ सकता है. चौंकिये नहीं, मैं आपकी बात नहीं कर रहा, मैं नरेंद्र मोदी सरकार के उन मंत्रियों के बारे में बात कर रहा हूं. क्‍योंकि देर रात भी मोदी के मंत्री अपने-अपने मंत्रालय में तैनात रहते हैं. पता नहीं कब उनके फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 10:51 AM

नयी दिल्‍ली : सावधान! किसी भी वक्‍त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आ सकता है. चौंकिये नहीं, मैं आपकी बात नहीं कर रहा, मैं नरेंद्र मोदी सरकार के उन मंत्रियों के बारे में बात कर रहा हूं. क्‍योंकि देर रात भी मोदी के मंत्री अपने-अपने मंत्रालय में तैनात रहते हैं. पता नहीं कब उनके फोन की घंटी घन-घना उठे.

नरेंद्र मोदी के काम का स्‍टाइल दूसरों से भिन्‍न होती है. वह जब तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे सारे मामले में स्‍वयं ही एक्‍शन लेते थे. देर तक काम करना उनके आदत में शामिल है. वह दूसरों से भी इसी तरह से काम लेते हैं. नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं अपने मंत्रियों को लगातार बीच-बीच में गुरु मंत्र देते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही मोदी ने अपने मंत्रियों को सलाह दी थी कि मंत्री अपने-अपने परिवार वालों को लाभ पहुंचाने से परहेज करें. इस मामले में भाजपा की महिला सांसद की काफी फजिहत हुई थी.

बहरहाल, मोदी जब भारत में होते हैं पीएमओ में देर रात तक अपने प्रधान सचिव से मंत्रणा करते रहते हैं. इस दौरान वह कभी भी किसी मंत्रालय से संपर्क करने में परहेज नहीं करते हैं. मोदी मंत्रालय से जुड़े किसी प्रोजेक्‍ट या नीति के बारे में कोई भी अपडेट ले सकते हैं. बताया जाता है कि मोदी प्रति दिन शाम 7 बजे अपने मुख्‍य सचिव नृपेंद्र मिश्र के साथ मीटिंग करते हैं. इस दौरान वह तमाम मंत्रालयों के बारे में अपडेट लेते हैं. अगर किसी मामले में उन्‍हें संबंधित मंत्रालय ये संपर्क करना हो तो तुरंत फोन करवाते हैं. मोदी के इस तरह के काम को देखते हुए सभी मंत्री और मंत्रालय के कर्मचारी अपने-अपने काम में अलर्ट रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version