नयी दिल्ली: वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. आडवाणी ने कहा कि सुषमा स्वराज का जाना मेरे लिए निजी क्षति है. उन्होंने कहा कि सुषमा मेरी करीबी सहयोगी थीं. आडवाणी ने उन्हें शानदार इंसान और बेहतरीन वक्ता बताया.
उन्होंने निजी तौर पर उनके साथ आत्मीयता को याद किया. आडवाणी ने बताया कि सुषमा उनके प्रत्येक जन्मदिन पर उनके लिए चॉकलेट केक लाना नहीं भूलती थीं.
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि जब 1980 के दशक में मैं पार्टी अध्यक्ष हुआ करता था उस समय सुषमा स्वराज युवा कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी से जुड़ीं. उन्होंने बताया कि मैंने सुषमा को अपनी टीम में शामिल किया था. वक्त गुजरता गया और वो पार्टी संगठन में लोकप्रिय नेता बन गईं. लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा को तमाम महिलाओं के लिए रोल मॉडल बताया.
पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज की भाषण शैली और वाक्पटुता का भी उल्लेख किया और उन्हें बेहतरीन वक्ता बताया. उन्होंने कहा कि सुषमा का निधन अपूरणीय क्षति है. इस समय मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.