भारतीय राजनीति की ओजस्वी वक्ता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का छह अगस्त की रात को निधन हो गया, लेकिन उनकी वाणी लोगों के कानों में अभी भी गूंज रही हैं. सुषमा स्वराज संसद में जब अपने विरोधियों पर चुटीले अंदाज में वार करती थीं, तो उनका अंदाज देखने लायक होता था. 1996 में बतौर विपक्ष की नेता जब उन्होंने विश्वासमत के विरोध में अपना भाषण दिया था, तो उन्हें खूब प्रशंसा मिली थी. कई बार तो भाषण के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी पीठ भी ठोंकी थीं. उनके जोशीले भाषणों को सोशल मीडिया में उनके निधन के बाद शेयर किया जा रहा है. आइए सुने उनके ऐसे ही कुछ भाषणों के अंश :-
1. 1996 में विपक्ष की नेता के तौर पर सुषमा स्वराज का दिया गया ऐतिहासिक भाषण
2. स्वामी चंद्रशेखर सरस्वती नेशनल अवार्ड पाने के बाद संस्कृत के महत्व पर दिया गया भाषण
3. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र में दिया गया ऐतिहासिक भाषण