9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RIP: जब एक ट्वीट पर Mars तक मदद पहुंचाने को तैयार हो गई थीं Sushma Swaraj

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है. भारतहीनहीं, दूसरे देशों से भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यह सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वह एक कद्दावर नेता थीं, बल्कि इसलिए क्योंकि बतौर विदेश मंत्री उन्होंने बेहतरीन काम किया. विदेश में रहनेवाले […]

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है. भारतहीनहीं, दूसरे देशों से भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यह सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वह एक कद्दावर नेता थीं, बल्कि इसलिए क्योंकि बतौर विदेश मंत्री उन्होंने बेहतरीन काम किया.

विदेश में रहनेवाले भारतीयों का उनपर अटूट भरोसा था. यह यूं ही नहीं बना था, इसकी बड़ी वजह थी, सुषमा का एक ट्वीट पर मदद पहुंचाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव नेताओं में शुमार थीं. सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सीधा संपर्क बनाने के अलावा, उन्होंने भारतीयों को मदद तक पहुंचायी.

लगभग दो साल पहले की बात है, किरण सैनी नाम की एक महिला ने सुषमा स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट किया- मैं मंगल ग्रह पर फंस गयी हूं, 987 दिन पहले जो मंगलयान के द्वारा खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेजेंगी?

इस अजीब से ट्वीट पर सुषमा ने चुटकी ली और ट्वीट का जवाब शानदार तरीके से दिया, उन्होंने लिखा कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाओगे, तो भी भारतीय उच्चायोग वहां पर आपकी मदद करेगा.

सुषमा स्वराज का यह ट्वीट उस वक्त वायरल हो गया था. इस ट्वीट में सुषमा स्वराज ने इसरो (ISRO) को भी टैग किया था. उनके निधन पर एक बार फिर उनका यह ट्वीट चर्चा में आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें