मथुरा के एक मकान में तीन युवक छाप रहे थे 500 और 2000 के नकली नोट, गिरफ्तार

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर तीन युवकों को कथित रूप से नकली नोट छापने के आरोप में पकड़ा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक गायत्री तपोभूमि के पीछे एक मकान में पांच सौ व दो हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 10:08 PM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर तीन युवकों को कथित रूप से नकली नोट छापने के आरोप में पकड़ा है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक गायत्री तपोभूमि के पीछे एक मकान में पांच सौ व दो हजार रुपये कीमत के नकली नोट छापकर देहात में खपा रहे हैं. इस कार्यवाही में आरोपियों के पास से एक कलर प्रिण्टर बरामद किया है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसी से यह नोट छापने का काम चल रहा था और आरोपियों के पास से तीन लाख 12 हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं.

शहर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया, ‘इस सिलसिले में कैलाश उर्फ पपुआ, महेश कुमार उर्फ लाखन और हसीन को गिरफ्तार किया गया है जबकि इनके तीन साथी फरार हो गए हैं. सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया, ‘गिरफ्तार अभियुक्त एक लाख रुपये के नकली नोट 25 हजार रुपये में देते थे.

Next Article

Exit mobile version