कश्‍मीर में आम लोगों से मिले एनएसए डोभाल, बोले आजाद- पैसे देकर किसी को भी ले सकते हैं साथ

श्रीनगर/नयी दिल्ली : धारा-370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव की स्थिति को कम करने का प्रयास जारी है. इसी क्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कश्‍मीर के स्थानीय लोगों से मुलाकात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में डोभाल स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते और भोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 10:32 AM

श्रीनगर/नयी दिल्ली : धारा-370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव की स्थिति को कम करने का प्रयास जारी है. इसी क्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कश्‍मीर के स्थानीय लोगों से मुलाकात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में डोभाल स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते और भोजन करते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का बयान आया है. कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं. यह बात कांग्रेस नेता आजाद ने तब कही जब उनसे पत्रकारों ने डोभाल के कश्‍मीर के लोगों के साथ बातचीत के संबंध में सवाल किया.


भरोसा जगाने सड़क पर उतरे डोभाल, बोले कश्मीरियों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर का बुधवार को तूफानी दौरान किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. डोभाल ने कश्मीरियों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. डोभाल शोपियां में बंद दुकानों के बाहर एक पगडंडी पर खाना खाते तथा स्थानीय लोगों से बात करते दिखे. उन्होंने सुरक्षा, अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के फैसले पर लोगों से बात की. उन्होंने लोगों से कहा कि आपके और उनके बच्चे यहीं रहेंगे. वे विश्व में अपना नाम करेंगे. यह फैसला सरकार ने कश्मीर के लोगों के हित में लिया है, उन्हें कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. सब कुछ अच्छा होगा. साथ ही डोभाल ने पुलिसकर्मियों से कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्वश्रेष्ठ पुलिसबलों में से एक है. डोभाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह भी थे.

Next Article

Exit mobile version