जम्मू कश्मीर : सरकारी कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने का आदेश, सांबा में शुक्रवार से खुलेंगे स्कूल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने को कहा है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. इसके अलावा सांबा जिले में 9 अगस्त से सभी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे. जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के मद्देनजर पिछले तीन दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 8:04 PM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को सभी सरकारी कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने को कहा है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. इसके अलावा सांबा जिले में 9 अगस्त से सभी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे. जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के मद्देनजर पिछले तीन दिनों में घाटी में अभूतपूर्व सुरक्षा और कई प्रतिबंधों के बीच यह आदेश आया है.

जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी सरकारी कर्मचारी जो खंडीय व जिला स्तर पर एवं नागरिक सचिवालय, श्रीनगर में काम कर रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने काम पर वापस आने की सूचना देनी होगी. आदेश में कहा गया है कि प्रशासन ने कर्मचारियों को सुचारू और सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है. प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी सहायता के लिए, कर्मचारी 2571616, 2571912 और 2520542 में उपायुक्त और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने एक आदेश में कहा, सभी कर्मचारी तत्काल प्रभाव से काम पर लौटें. इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा और कामकाज के शांतिपूर्ण माहौल को हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, सांबा जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि सभी शिक्षण संस्थान, फिर चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट 9 अगस्त से विधिवत खुलेंगे.

बता दें कि अनुच्छेद 370 से संबंधित प्रस्ताव 5 अगस्त को राज्यसभा में पेश किये जाने से पहले ही पूरे जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गयी थी. 4 अगस्त से राज्य में इंटरनेट और स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया गया था. सरकार के इस फैसले से उम्मीद है कि राज्य में जनजीवन सामान्य होगा. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और आम लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एक बैठक में मलिक ने लोगों के जुमे की नमाज अदा करने और अगले सप्ताह ईद-उल-अजहा मनाने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की. राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर मंडी स्थापित की जायेगी ताकि लोग ईद के मौके पर पशु खरीद सकें. राज्यपाल के दो सलाहकार के विजय कुमार और के स्कंदन के अलावा मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम इस बैठक में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version