नयी दिल्ली: आईएनएस विराट पर आग लगने के मामले में पांच अधिकारियों समेत नौसेना के छह कर्मी अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रहें हैं. इस मामले की जांच कर रहे बोर्ड ऑफ एनक्वायरी में उन्हें दोषी पाया है.
लोकसभा में प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आईएनएस विराट पर आग लगने के मामले में बोर्ड ऑफ एनक्वायरी में दोषी पाये जाने के बाद पांच अधिकारियों और एक नाविक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष गश्ती पोत आईएनएस तराशा पर आग लगने की घटना के सिलसिले में तीन अधिकारियों और चार नाविकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.