भटकल के आरोप पर तिहाड़ प्रशासन की सफाई, झूठा है भटकल

नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल में आतंकी यासिन भटकल के आरोपों पर आज तिहाड़ प्रशासन ने सफाई पेश की. तिहाड जेल अधिकारियों ने कहा भटकल झूठी शिकायतें दायर कर रहा है. और यह पहली बार नहीं है जब उसने इस तरह की शिकायत दर्ज की इससे पहले भी उसने झूठी शिकायतें दर्ज करवायी है. तिहाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 7:51 PM

नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल में आतंकी यासिन भटकल के आरोपों पर आज तिहाड़ प्रशासन ने सफाई पेश की. तिहाड जेल अधिकारियों ने कहा भटकल झूठी शिकायतें दायर कर रहा है. और यह पहली बार नहीं है जब उसने इस तरह की शिकायत दर्ज की इससे पहले भी उसने झूठी शिकायतें दर्ज करवायी है.

तिहाड़ के अधिकारियों ने भटकल की याचिका पर जवाब देते हुए उक्त बातें कही. भटकल ने तिहाड़ प्रशासन पर आरोप लगाया था कि उसके साथ उच्च सुरक्षा वाली जेल में ‘‘जानवर से भी बुरा’’ व्यवहार किया जा रहा है. रमजान के पाक महीने में भी उसे खाने के लिए भोजन नहीं दिया जा रहा है. जेल प्रशासन ने कहा, ‘‘आरोपी को नियमों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.’’

Next Article

Exit mobile version