कांग्रेस का दावा, साठ दिनों में टूट गया मोदा का मिथ

नयी दिल्ली: उत्तराखंड में हुए उपचुनाव के परिणाम से उत्साहित कांग्रेस ने आज कहा कि इससे जाहिर होता है कि केंद्र में राजग के सत्ता में आने के साठ दिन के अंदर ही नरेन्द्र मोदी के मिथ टूट गया है. पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने संवाददाताओं से कहा कि यह परिणाम इस नजरिये से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 8:56 PM

नयी दिल्ली: उत्तराखंड में हुए उपचुनाव के परिणाम से उत्साहित कांग्रेस ने आज कहा कि इससे जाहिर होता है कि केंद्र में राजग के सत्ता में आने के साठ दिन के अंदर ही नरेन्द्र मोदी के मिथ टूट गया है.

पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने संवाददाताओं से कहा कि यह परिणाम इस नजरिये से भी महत्वपूर्ण है कि मुख्यमंत्री हरिश रावत की अच्छी जीत सुनिश्चित करने के साथ ही पार्टी ने दो सीटें भाजपा से छीनी हैं. चाको ने कांग्रेस में भरोसा जताने के लिए उत्तराखंड के लोगों को धन्यवाद दिया.लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद विभिन्न राज्यों में मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस को आज उत्तराखंड से खुशखबरी मिली जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा को पटखनी देते हुए जीत हासिल की.

दिलचस्प बात यह रही कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के चलते प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें गंवाने वाली कांग्रेस ने धारचूला के अलावा अन्य दोनों विधानसभा सीटें भाजपा के कब्जे से छीनी हैं. इन उप चुनावों में भाजपा को करारा झटका लगा है और इससे राज्य विधानसभा में उसके विधायकों की संख्या 30 से घट कर 28 रह गई है.

Next Article

Exit mobile version