पुलिस ने प्यार के दुश्‍मनों को चेताया कहा- मुगल-ए-आजम का जमाना गया, खुलकर करें प्यार और…

जयपुर: क्‍या आपने ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म देखी है ? हम यह सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि राजस्थान पुलिस ने प्यार करने की खुली छूट दी है और प्यार करने वालों के खिलाफ जाने वालों को चेताया है. फिल्म की बात करें तो इसमें अकबर ने अपने बेटे सलीम की महबूबा अनारकली को प्यार करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 10:30 AM

जयपुर: क्‍या आपने ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म देखी है ? हम यह सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि राजस्थान पुलिस ने प्यार करने की खुली छूट दी है और प्यार करने वालों के खिलाफ जाने वालों को चेताया है. फिल्म की बात करें तो इसमें अकबर ने अपने बेटे सलीम की महबूबा अनारकली को प्यार करने की सजा देते हुए उसे दीवारों में चुनवा दिया था. दरअसल, प्यार के दुश्‍मनों को चेतावनी देते हुए फिल्म के पोस्टर का उपयोग राजस्थान पुलिस ने किया है. पुलिस ने अपने ट्विटर वॉल पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा है-

सावधान! मुग़ल-ए-आज़म का जमाना गया!

आपने यदि किसी प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुंचाने की कोशिश की, तो राजस्थान सरकार के #HonourKilling Bill 2019 के अनुसार आपको आजीवन कैद से मृत्यु दंड⚰ तक की सजा और ₹5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है…

क्योंकि प्यार करना कोई गुनाह नहीं…

क्या है बिल में
गत सोमवार को ही विधानसभा में ऑनर किलिंग बिल-2019 पारित हुआ. यह कानून लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है. यह कानून बनते ही राजस्थान पुलिस ने इसके प्रचार के लिए भी फिल्म मुगल-ए-आजम का ही सीन इस्तेमाल में लाया है. प्रदेश में ऑनर किलिंग बिल के तहत यदि दो वयस्क सहमति से अंतरजातीय विवाह करें और परिजन किसी एक या दोनों की हत्या कर दें तो यह ऑनर किलिंग की श्रेणी में आएगा. अंतर सामुदायिक, अंतरधार्मिक, समुदाय में शादी पर भी ये नियम लागू होंगे.

Next Article

Exit mobile version