Loading election data...

महाराष्ट्र-केरल सहित देश के कई राज्य बाढ़ से बेहाल, रेस्क्यू के लिए उतरी सेना- वायुसेना

नयी दिल्लीः महाराष्ट्र और केरल सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ से तबाही मची हुई है. हालात बेकाबू हो गए हैं. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में बाढ़ से हालत गंभीर बन गए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 11:57 AM

नयी दिल्लीः महाराष्ट्र और केरल सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ से तबाही मची हुई है. हालात बेकाबू हो गए हैं. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में बाढ़ से हालत गंभीर बन गए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में आने वाले 48 घंटों में भीषण बारिश की आशंका है.

केरल में भारी बारिश, तेज हवाओं और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है और गुरुवार को वर्षा जनित हादसों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबरें हैं. केरल से कर्नाटक और मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक कई राज्यों में सैलाब में सबकुछ डूब चला है, जहां एनडीआरएफ राहत और बचाव कार्यों में लगी है. इसके अलावा महाराष्ट्र में नौसेना तो केरल-कर्नाटक में सेना और वायुसेना को बचाव कार्यों में लगाया गया है.

बाढ़ के कारण कोच्चि एयरपोर्ट रविवार तक बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा का बड़ा हिस्सा सैलाब के चलते पानी-पानी हो गया है. कर्नाटक के बेलगाम में तीन हेलिकॉप्टर रेस्क्यू मिशन में जुटे हैं.

केरल के वायनाड में भूस्खलन ने तबाही मचा रखी है. वायनाड में मेप्पडी के पास पुथुमाला से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) ने 60 लोगों को बचाया है. अबतक लगभग 100 से ज्यादा लोगों को इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाया गया है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक में गुदरा नाले से 15 लोगों को बचाया गया है, यहां बारिश के कारण बाढ़ आने से लोग फंस गए थे.
उत्तराखंड के चमोली जिले के देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. घटना में करीब 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. बचाव दल और जिला प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद हैं.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैँ. महाराष्ट्र में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है.
.

Next Article

Exit mobile version