झारखंड विधानसभा चुनावः भाजपा की कमान संभालेंगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं सह प्रभारी नंद किशोर यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 12:17 PM

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं सह प्रभारी नंद किशोर यादव (बिहार सरकार में मंत्री) को बनाया गया है.इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी किया है.

केवल झारखंड ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी कमर कस लिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी तो वहीं यूपी सरकार में मंत्री भूपेंद्र यादव को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.

बीजेपी के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव भी अहम हैं इसलिए बीजेपी अध्यक्ष ने यहां होने वाले चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव प्रभारी तो वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version