पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को भाजपा ने राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया
नयी दिल्लीः हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा ने राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न माध्यमों से उनके समर्थकों ने एक-दूसरे से इस खुशखबरी को साझा किया. नीरज ने हाल ही में राज्यसभा सांसद पद […]
नयी दिल्लीः हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को भाजपा ने राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न माध्यमों से उनके समर्थकों ने एक-दूसरे से इस खुशखबरी को साझा किया.
नीरज ने हाल ही में राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी से भी किनारा कर लिया था. भाजपा ने उन्हें दोबारा राज्यसभा में भेजने के लिए उत्तर प्रदेश से प्रत्याशी बनाया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के पास बंपर बहुमत है, ऐसे में नीरज शेखर को चुनाव जीतने में कोई खास मुश्किल नहीं आने वाली है
बताया जा रहा है कि जल्द ही वो किसी उचित तिथि पर वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि नीरज शेखर लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे. लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज नीरज ने राज्यसभा से इस्तीफा देते हुए हाल ही में भाजपा ज्वाइन कर ली थी.
गौरतलब है कि नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी नेता चंद्रशेखर के बेटे हैं. 50 साल के नीरज शेखर दो बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. 2007 में अपने पिता के निधन के बाद बलिया लोकसभा सीट से वह एसपी के टिकट पर पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे.
2009 में उन्होंने इसी सीट से दोबारा लोकसभा के लिए जीत हासिल की. इसके बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में हार जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नमित किया. राज्यसभा में नीरज शेखर का कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होने वाला था.