11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर हवाईअड्डे पर वाम नेता सीताराम येचुरी को लिया गया हिरासत में

श्रीनगर : वाम नेता सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी. राजा को श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में येचुरी ने कहा कि उन्हें और डी. राजा को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ‘‘हिरासत’ में लिया गया है. उन्हें प्रशासन से मिले कानूनी आदेश दिखाये गये हैं. उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर दिखाये […]

श्रीनगर : वाम नेता सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी. राजा को श्रीनगर हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में येचुरी ने कहा कि उन्हें और डी. राजा को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ‘‘हिरासत’ में लिया गया है. उन्हें प्रशासन से मिले कानूनी आदेश दिखाये गये हैं. उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर दिखाये गये कानूनी आदेश के अनुसार पुलिस संरक्षण में भी जाना संभव नहीं है, हम अब भी बातचीत कर रहे हैं. आपको बता दें कि गुरुवार को सीताराम येचुरी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पत्र लिखकर नौ अगस्त को श्रीनगर आने की इच्छा जाहिर की थी. कश्मीर की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी थी.

क्या लिखा था पत्र में

पत्र में सीताराम येचुरी ने लिखा कि था मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जम्मू-कश्मीर में एक सक्रिय इकाई है. वहीं, जम्मू और कश्मीर से मोहम्मद युसुफ तारिगामी हमारे विधायक हैं. जैसा कि मुझे जानकारी मिली है कि युसुफ की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही है. एक राष्ट्रीय पार्टी का सचिव होने के नाते, मैं उनसे और पार्टी के अन्य सदस्यों से मुलाकात करने के लिए कश्मीर आने की इच्छा रखता हूं. मैं नौ अगस्त को श्रीनगर आऊंगा. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी प्रमुख होने के नाते प्रशासन मुझे अपनी जिम्मेदारी निभाने से नहीं रोकेगा.

गुलाम नबी आजाद को भी रोका जा चुका है

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था जिसके बाद उन्हें वापस दिल्ली आना पड़ा था. दरअसल, अनुच्छेद 370 खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के बाद से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सूबे में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं और धारा 144 लागू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें