महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा, धारा 370 हटाने में लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनाई गयी

जयपुर : महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई वह अलोकतांत्रिक है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 5:47 PM

जयपुर : महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई वह अलोकतांत्रिक है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष तुषार गांधी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ अनुच्छेद 370 को हटाने में किसी तरह की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. अगर कश्मीर के लोग भी ऐसा ही चाहते थे तो वहां भारी संख्या में सैन्य बल क्यों तैनात किया गया.

उन्होंने कहा कि धार्मिक असहिष्णुता तो बापू महात्मा गांधी के समय से ही थी. उन्होंने कहा कि सत्ता की हवस के कारण देश का बंटवारा हुआ लेकिन धार्मिक असहिष्णुता भी थी. तुषार गांधी ने कहा कि आजादी की इतनी सदियों के बाद भी समाज के कुछ तबके खुद को आजाद महसूस नहीं करते. उन्होंने कहा,‘‘इतने साल के बाद भी पूर्ण स्वराज को पाने की कोशिश नहीं की गयी इसलिए समाज के अनेक तबके किसी ने किसी तरह की गुलामी में सड़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था संकट में है, कोई नया निवेश आ नहीं रहा और न ही नये रोजगार सृजित हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version