इंफाल: मणिपुर की एक 9 साल की बच्ची आजकल सुर्खियों में हैं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर उसके छोटे प्रयास की काफी सराहना हो रही है. दरअसल, मणिपुर के काकिंग जिला स्थित हियांगलाम माखा लईकाई की रहने वाली वेलेंटीना इलांगबाम को मुख्यमंत्री के ग्रीन मणिपुर मिशन का एंबेसडर बनाया गया है.
Manipur: Valentina Elangbam, a 9-year-old from Hiyanglam Makha Leikai in Kakching district, was made the ambassador of “Chief Minister’s Green Manipur Mission”, after a video of her crying over axing of trees, that she had planted, went viral. pic.twitter.com/a6UnuulG0J
— ANI (@ANI) August 9, 2019
गौरतलब है कि इलांगबाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो रोती हुई दिखाई दे रही थी. उसके रोने की वजह ये थी कि उसके द्वारा लगाए गए पेड़ को किसी ने काट दिया था. इलांगबाम ने बताया कि मैंने चार साल पहले उन पेड़ों को लगाया था और अपने भाईयों की तरह उनकी देखभाल कर रही थी. उन्होंने बताया कि मैं एक दिन जब स्कूल से लौटी तो उन पेड़ों को कटा हुआ पाया. इससे मुझे काफी दुख पहुंचा.
V Elangbam: I planted those trees 4 years ago & had been taking care of them like my own brothers, I had planted them with love. It hurt me so much when I found they were cut down when I returned from school. I want to become a Forest Officer & plant trees on all deforested hills pic.twitter.com/HkPy4MRgve
— ANI (@ANI) August 9, 2019
इलांगबाम ने कहा कि मैं बड़ी होकर वन अधिकारी बनना चाहती हूं. उनका कहना है कि मैं वन अधिकारी बनकर उन पहाड़ियों पर वृक्षारोपण करना चाहती हूं जहां काफी संख्या में पेड़ काट दिए गए थे.