Article370 : हरियाणा के सीएम खट्टर के विवादित बोल- अब हम भी ला सकते कश्मीरी बहू

फतेहाबाद : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले के बाद विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में एक नया नाम हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जुड़ गया है. उन्होंने कश्मीर की लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 1:44 PM

फतेहाबाद : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले के बाद विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में एक नया नाम हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जुड़ गया है. उन्होंने कश्मीर की लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

खट्टर ने कहा है कि आर्टिकल 370 निरस्त होने से कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया सकता है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हुए नजर आ जाते हैं कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे. इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो चुका है और अब हमलोग कश्मीर से बहू लाने को काम करेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक विक्रम सैनी भी कश्‍मीर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. सैनी ने पिछले दिनों कहा था कि देश के मुसलमानों को खुश होना चाहिए कि वे अब बिना किसी हिचक के ‘गोरी’ कश्मीरी लड़कियों से विवाह कर सकेंगे.

गौर हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स नजर आ रहे हैं. कई लोग कश्‍मीर में शादी और वहां प्लॉट खरीदने संबंधी बात कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version