हरियाणा: युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार नदी में बहा दी, वजह काफी हैरान करने वाली है

चंडीगढ़: हरियाणा के यमुनानगर से एक दिलचस्प वाकया सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार नदी में बहा दी. बीएमडब्ल्यू जैसी मंहगी कार को नदी में बहा देने की घटना जितना हैरान करती है उससे भी ज्यादा हैरान करती है इसके पीछे की वजह. दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर के एक रईस परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 1:53 PM

चंडीगढ़: हरियाणा के यमुनानगर से एक दिलचस्प वाकया सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार नदी में बहा दी. बीएमडब्ल्यू जैसी मंहगी कार को नदी में बहा देने की घटना जितना हैरान करती है उससे भी ज्यादा हैरान करती है इसके पीछे की वजह.

दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर के एक रईस परिवार से आने वाले युवक ने अपने पिता से कहा कि उसे जगुआर कार चाहिए. चूंकि उसके पास पहले से ही बीएमडब्ल्यू कार थी इसलिए पिता ने उसे जगुआर दिलाने से मना कर दिया. युवक को पिता की बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने कार को नदी में बहा देने का फैसला किया.

घटना का बनाया टिकटॉक वीडियो

सनकी युवक अपनी व्हाइट-ग्रे कलर की बीएमडब्ल्यू को लेकर नदी के पास पहुंचा और उसे नदी की तेज धारा में बहा दिया. अपनी इस करतूत का युवक ने टिक-टॉक वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने जब कार को बाढ़ के पानी में बहता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी. उनका कहना है कि, पहले तो हमें लगा कि कोई कार सवार दुर्घटनावश अपनी कार के साथ पानी में बह गया होगा क्योंकि कार का वाइपर और इंडीकेटर चालू था.

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को पानी से बाहर निकाला. बाढ़ के पानी से कार को बाहर निकालने में पुलिस और रेस्क्यू टीम के पसीने छूट गए. युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. कारण जानकर पुलिस भी हैरान है. युवक के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version