केरल के दो दिवसीय दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी, बाढ़ की स्थिति का लेंगे जायजा

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में बाढ़ की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए रविवार को दो दिनों के दौरे पर केरल तथा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा कर सकते हैं. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं शायद कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 8:17 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में बाढ़ की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए रविवार को दो दिनों के दौरे पर केरल तथा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा कर सकते हैं. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं शायद कल दो दिनों के लिए वायनाड जाऊं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं. मैं चीजों में बाधा पैदा नहीं करना चाहता. अगर मेरे जाने से कोई परेशानी नहीं हुई तो जाऊंगा.’ इससे पहले केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी और उनसे सहायता मांगी थी.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान भी किया था कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं. गांधी ने हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन तथा कई जिलों के कलेक्टरों से भी बात की थी.

Next Article

Exit mobile version