उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को झेलना पड़ा वाहन दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजन का गुस्सा
नयी टिहरी : टिहरी जिले में कंगसाली गांव में पांच दिन पूर्व स्कूल वाहन दुर्घटना में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि देने तथा उनके परिजन से मिलने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ा. मुख्यमंत्री रावत ने एक-एक लाख रुपये का चेक बच्चों के परिजन को दिये […]
नयी टिहरी : टिहरी जिले में कंगसाली गांव में पांच दिन पूर्व स्कूल वाहन दुर्घटना में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि देने तथा उनके परिजन से मिलने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ा. मुख्यमंत्री रावत ने एक-एक लाख रुपये का चेक बच्चों के परिजन को दिये लेकिन उन्होंने उसे लेने से इंकार कर दिया. गुस्साये परिजन ने अपनी मांगों पर एक छह सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा पर उन्होंने उस पर गौर नहीं किया. इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाये.
इसके बाद देहरादून से कंगसाली गांव पहुंचे रावत केवल आधा घंटे में ही कार्यक्रम की इतिश्री कर वापस लौट गये. छह अगस्त को सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों से भरा वाहन खड्ड में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये.
प्रथम दृष्टया जांच में हादसे का कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस, परिवहन और शिक्षा विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित भी किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि वे अब 13 अगस्त को मुख्यमंत्री के खिलाफ विशाल प्रदर्शन और धरना करेंगे. इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कंगसाली गांव में वाहन दुर्घटना में मारे गये एंजल इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों को श्रद्धांजलि तथा उनके परिजनों और घायल बच्चों को सांत्वना दी.
इस दौरान आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वाहन दुर्घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और कहा कि हादसे की खबर मिलते ही सरकार ने अधिकारियों को घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिये तथा घायल बच्चों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने के लिये हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी. मुख्यमंत्री ने परिजन को आश्वस्त किया कि दुर्घटना की जांच चल रही है और इसमें दोषी पाये जाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. रावत ने टिहरी बांध से सर्वाधिक प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र की जनता के लिए एक और एंबुलेंस बोट की व्यवस्था करने की भी घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि डोबरा चांठी पुल के निर्माण हेतु सरकार द्वारा एकमुश्त 88 करोड़ रुपये दिये गये हैं और आगामी फरवरी माह तक उस पुल को जनता को समर्पित कर दिया जायेगा.
जिला प्रशासन वाहन दुर्घटना में मरने वालों के परिजन को एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को दस-दस हजार रुपये पहले ही दे चुका है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भी मरने वालों के परिजन को एक-एक लाख रुपये तथा घायल बच्चों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये के चेक जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये हैं.