वापस आये पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया
नयी दिल्ली : पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया देश वापस आ गये हैं. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के स्तर को घटाते हुए बिसारिया को निष्कासित कर दिया […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया देश वापस आ गये हैं. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के स्तर को घटाते हुए बिसारिया को निष्कासित कर दिया था.
सूत्रों ने बताया कि बिसारिया दिल्ली वापस आ गये हैं क्योंकि पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों के स्तर को घटाने के फैसले पर फिर विचार करने के भारत के आग्रह को अनसुना कर दिया. पाकिस्तान यह स्पष्ट कर चुका है कि वह अपने नवनियुक्त उच्चायुक्त मोइन-उल-हक को नयी दिल्ली नहीं भेजेगा. पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त सोहेल महमूद को विदेश सचिव बनाये जाने के तीन महीने बाद हक की नियुक्ति की गयी. ऐसा माना जा रहा है कि बिसारिया शनिवार को इस्लामाबाद से रवाना हुए और दुबई के रास्ते देश लौटे. पाकिस्तान ने बुधवार को ही बिसारिया को निष्कासित कर दिया था.