Loading election data...

देशभर में आज मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार, J&K में सरकार ने किए विशेष इंतजाम

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. इस पाक मौके पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. यह पवित्र त्योहार कुर्बानी के त्योहार के रूप में जाना जाता है. ईद के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 9:21 AM

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. इस पाक मौके पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. यह पवित्र त्योहार कुर्बानी के त्योहार के रूप में जाना जाता है. ईद के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस त्योहार को साझी संस्कृति का प्रतीक बताया.

वहीं, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में ईद के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. जम्मू-कश्मीर में ईद से एक दिन पहले रविवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की. बैंक, एटीएम और कुछ बाजार खुले रहे. खरीदारी के लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई. प्रशासन की ओर से घरों पर गैस, सब्जियां और अन्य जरूरी सामग्री भेजी गईं. मस्जिदों में सोमवार को नमाज के लिए प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर रखी है.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर की यह पहली ईद है.कश्मीर में बकरीद को देखते सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं.

छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3,557 राशन की दुकानें खुली रहेंगी. ईद के मौके पर वहां भी खुशी और जश्न का महौल देखा जा रहा है. स्थानीय मस्जिदों में लोगों ने ईद-उलज-अजहा की नमाज अदा की.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली की कश्मीरी गेट स्थित पुंजा शरीफ दरगाह पर ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की.
नीतीश ने दी बकरीद की बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर राज्य एवं देश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैण्‍ नीतीश कुमार ने आज यहां अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुबार्नी दिये जाने के लिये तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है. मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को मेल-जोल, आपसी भाईचारा एवं सछ्वाव के साथ मनाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version