भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर विवादित टिप्पणी कर दी. शिवराज ने नेहरू को ‘अपराधी’ कह दिया. अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू पर ऐसी टिप्पणी करने वाले शिवराज सिंह चौहान उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए. बता दें कि शिवराज ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कश्मीर की विवादास्पद स्थिति के लिए जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था.
Digvijaya Singh, Congress on BJP leader Shivraj Singh Chouhan's remark "Nehru was a criminal": Nehru ji ke pairon ki dhool bhi nahi hain Shivraj, sharam aani chahiye unko. (11.8.19) https://t.co/qqZlf6ZX8K
— ANI (@ANI) August 12, 2019
शिवराज ने कहा कि जब कश्मीर में भारतीय सैनिक कबाईलियों का पीछा कर रहे थे तो उन्होंने (नेहरू) सैनिकों को ऐसा करने से रोक दिया. आज एक तिहाई कश्मीर पर अगर पाक का कब्जा है तो ये देश के पहले प्रधानमंत्री का अपराध है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 देना नेहरू का दूसरा अपराध है.
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 गलती नहीं बल्कि अपराध है. उन्होंने कहा कि, एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान, यह एक देश के साथ अन्याय नहीं बल्कि उसके खिलाफ अपराध है. हालांकि कश्मीर के संदर्भ में जवाहरलाल नेहरू पर की गई इस टिप्पणी को कांग्रेसी नेताओं ने शर्मनाक बताया है.