दुष्‍यंत चौटाला की पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए महावीर और बबीता फोगाट

विधानसभा चुनाव 2019 से पहले दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के खेल विंग के प्रधान महावीर फोगाट और उनकी बेटी बबीता फोगाट भाजपा में शामिल हो गए हैं. दोनों ने आज दिल्ली में हरियाणा भवन में भाजपा का दामन थामा। हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जेन ने दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 10:58 AM
विधानसभा चुनाव 2019 से पहले दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के खेल विंग के प्रधान महावीर फोगाट और उनकी बेटी बबीता फोगाट भाजपा में शामिल हो गए हैं. दोनों ने आज दिल्ली में हरियाणा भवन में भाजपा का दामन थामा। हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जेन ने दोनों को पार्टी ज्वॉइन कराई.
मौके पर खेल मंत्री किरण रिजिजू, रामविलास शर्मा और अनिल बलूनी भी मौजूद रहे.बताया जा रहा है कि महावीर या बबीता फोगाट को बीजेपी विधानसभा का टिकट भी दे सकती है. भाजपा में शामिल होने के बाद महावीर फोगाट और उनकी बेटी दंगल गर्ल बबीता फोगाट भाजपा मुख्यालय पहुंचें. यहां भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात की.

बबीता फोगाट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी सरकार की तारीफ भी की थी.
उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को भी रिट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे मन में जरा भी कन्फ्यूजन नहीं था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं. मैं मानता हूं कि 370 से देश और कश्मीर का भला नहीं हुआ. इसे बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था. 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा

भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने अनुच्छेद 370 खत्म होने पर लगातार ट्वीट किए थे, उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा था, ‘देश की आजादी देखने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला, कश्मीर को 370 और 35A से मुक्ति मिल जाए यह मेरा परम सौभाग्य होगा. भारत माता की जय. ‘ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था , ‘लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया.’

Next Article

Exit mobile version