गुजरातः अहमदाबाद में पानी की टंकी गिरने से दो लोगों की मौत, पांच जख्मी
अहमदाबादः गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण जिंदगी बेहाल हो गई है. इस बीच अहमदाबाद के बोपल इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां करीब 25 साल पुरानी पानी की टंकी गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच जख्मी हो गए हैं. घायलों को अहमदाबाद के शोला सिविल […]
अहमदाबादः गुजरात में लगातार हो रही बारिश के कारण जिंदगी बेहाल हो गई है. इस बीच अहमदाबाद के बोपल इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां करीब 25 साल पुरानी पानी की टंकी गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच जख्मी हो गए हैं.
Ahmedabad: 1 dead, 4 rescued, after an overhead water tank collapsed in Bopal area. More details awaited. #Gujarat pic.twitter.com/iAV9bocPIr
— ANI (@ANI) August 12, 2019
घायलों को अहमदाबाद के शोला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अहमदाबाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्यापत है.
उनका कहना है कि प्रशासन से टंकी को हटाने को लेकर कई बार अर्जी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पास में ही स्कूल है, लेकिन हादसे के वक्त बच्चे बाहर नहीं थे.