रोटी ठूंसने की घटना से,शिवसेना बेनकाब:राहुल
अमेठी:अमेठी महाराष्ट्र सदन में रोजेदार कर्मचारी के मुंह में शिव सेना सांसद के रोटी ठूंसने की घटना पर शुक्र वार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और शिव सेना पर तीखा हमला बोला. राहुल ने इसे भाजपा, आरएसएस और शिव सेना की विचारधारा करार देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों यही करती रही हैं. […]
अमेठी:अमेठी महाराष्ट्र सदन में रोजेदार कर्मचारी के मुंह में शिव सेना सांसद के रोटी ठूंसने की घटना पर शुक्र वार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और शिव सेना पर तीखा हमला बोला. राहुल ने इसे भाजपा, आरएसएस और शिव सेना की विचारधारा करार देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों यही करती रही हैं. राहुल ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बीजेपी और शिवसेना को दोषी ठहराया.
राहुल ने कहा कि भाजपा और शिवसेना की विचारधारा लोगों के साथ जबरदस्ती की रही है, जो बेहद खतरनाक है. उनकी राजनीति इसी पर आधारित है. वे यही करते रहे हैं और कर रहे हैं. इससे देश को बहुत नुकसान हो रहा है. हम इसके खिलाफ हर दिन लड़ते हैं. राहुल ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महंगाई और करप्शन पर पर लगाम लागने में नाकाम साबित हुई है.
राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न ब्लाकों के गांवों में जाकर हाल के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के समर्थन के लिए व्यक्तिगत रूप से उनका धन्यवाद किया.