राजस्थानः अज्ञात बदमाशों ने श्माया प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तोड़ी

भीलवाड़ा:राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जनसंघ के संस्थापक श्माया प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तोड़े जाने का सनसनखेज मामला सामना आया है. मुखर्जी की प्रतिमा तोड़े जाने को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से जोड़कर देखा जा रहा है. भीलवाड़ा जिले के शाहपुर के उम्मेद नगर में एक चौराहे पर लगी प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 9:46 AM

भीलवाड़ा:राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जनसंघ के संस्थापक श्माया प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तोड़े जाने का सनसनखेज मामला सामना आया है. मुखर्जी की प्रतिमा तोड़े जाने को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से जोड़कर देखा जा रहा है. भीलवाड़ा जिले के शाहपुर के उम्मेद नगर में एक चौराहे पर लगी प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने बीती रात तोड़ दिया.

प्रतिमा का सिर धड़ से अलग टूट कर जमीन पर गिरा पड़ा था. सोमवार सुबह लोगों को इस बात की जानकारी हुई. श्यामा प्रसाद की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है.

शाहपुरा के पुलिस उपाधीक्षक भंवरसिंह मौके पर पहुंचे और पड़ताल की. पुलिस ने कहा कि रविवार की रात अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया गया. अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल जारी है.

Next Article

Exit mobile version