पाकिस्तान की धमकियों पर बोले सेना प्रमुख- LOC पर की कोई हरकत तो सिखाएंगे सबक

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास आई है. पाकिस्तान ने अपने ओर से हर रिश्ते को खत्म करने की कोशिश की है. ट्रेन सेवा, बस सेवा पर रोक लगा दी तो वहीं राजनयिक संबंध भी तोड़ लिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 11:59 AM

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है. इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास आई है. पाकिस्तान ने अपने ओर से हर रिश्ते को खत्म करने की कोशिश की है. ट्रेन सेवा, बस सेवा पर रोक लगा दी तो वहीं राजनयिक संबंध भी तोड़ लिए. इधर, वो एलओसी पर अपनी ताकत बढ़ा रहा है.

खबर है कि पाकिस्तानी सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है और लद्दाख के सामने अपने एयरबेस में लड़ाकू विमानों की तैयारी कर रही है. पाकिस्तानी सेना की इस तैयारी पर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि हम तैयार हैं.

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने मंगलवार को पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि विरोधी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सक्रिय करना चाहता है तो यह उसकी पसंद है.

अगर वह एलओसी पर आना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर करता है. उनको जवाब मिलेगा. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी की स्थिति पर आर्मी चीफ ने कहा कि 70-80 के दशक में लोगों के साथ जो बेहतर माहौल था, हम फिर से वही चाहते हैं. हमें वहां तैनात किया गया था और हम बिना बंदूक के मिलते थे और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हम फिर से बिना बंदूक के मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version