एसजीपीसी विवाद में हिंसा की आशंका- केन्द्र सरकार
नयी दिल्ली:हरियाणा के लिये अलगएसजीपीसी(शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटि) को बनाने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार में ठन गयी है.केंद्र ने इस पर आशंका जतायी है कि राज्य में हिंसा हो सकती है. केंद्र ने चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा सरकार को एडवायजरी जारी कर हिंसा की आशंका जताई है.एडवायजरी के मुताबिक अलग एसजीपीसी की आड़ […]
नयी दिल्ली:हरियाणा के लिये अलगएसजीपीसी(शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटि) को बनाने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार में ठन गयी है.केंद्र ने इस पर आशंका जतायी है कि राज्य में हिंसा हो सकती है.
केंद्र ने चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा सरकार को एडवायजरी जारी कर हिंसा की आशंका जताई है.एडवायजरी के मुताबिक अलग एसजीपीसी की आड़ मे कुछ असमाजिक तत्व गलत फायदा उठा सकते हैं.इस विवाद को लेकर आज हरियाणा सरकार और अकाली दल कोर कमेटि की बैठक होने वाली है.
इसके अलवा एसजीपीसी ने अखबारों में विज्ञापन के जरिये कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा एक्ट के माध्यम से सिखों को बांटने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है यह विवा हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलग राज्य के लिए अलग एसजीपीसी के गठन के बाद खड़ा हुआ है. हरियाणा के कैथल में सिखों के सम्मेलन में हुड्डा ने ये ऐलान किया था