17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने गोली मारकर की खुदकुशी

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद से एक सनसनखेज घटना सामने आई है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस(डीसीपी) विक्रम कपूर ने कथित रूप से अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि डीसीपी विक्रम कपूर अपने परिवार के साथ […]

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद से एक सनसनखेज घटना सामने आई है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस(डीसीपी) विक्रम कपूर ने कथित रूप से अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

बताया जा रहा है कि डीसीपी विक्रम कपूर अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में रह रहे थे. डीसीपी के आत्महत्या करने के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली सी मची हुई है. देर रात डीसीपी की मौत के खबर के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलना नहीं चाह रहा है.
पुलिस ने फिलहाल मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल की फरेंसिक जांच हो रही है.बीते दो साल से वह फरीदाबाद में पोस्टेड थे और एक साल बाद ही उनका रिटायरमेंट था. डीसीपी ने गोली अपनी सर्विस रिवाल्वर से करीब 5.45 बजे मुंह के अंदर मारी है, जो खोपड़ी में ऊपर से निकली. उस समय उनकी पत्नी बाथरूम में थी.
आवाज सुनकर बाहर आईं और पति को ड्राइंगरूम में खून से लथपथ पाया. पति को इस हालत में देखने के बाद उन्होंने बेटे अर्जुन को जगाया. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. न ही कोई सुइसाइड नोट मिला है. विक्रम कपूर मूल रूप से अंबाला के रहने वाले थे और हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे. प्रमोशन पाकर वह आईपीएस बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें