ट्विटर पर आज टॉप ट्रेंड में है #HappyBirthdayBeta और #BalochistanSolidarityDay. चौंकिए नहीं यह ट्रेंड आज इसलिए है क्योंकि आज पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है. इस अवसर पर भारत में कई लोग ट्वीट करके पाकिस्तान के लोगों को बधाई दे रहे हैं, कुछ ट्वीट मजाकिया हैं, तो कुछ चुटीले और कुछ भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर विचार करने के लिए पाकिस्तान को नसीहत देते हुए नजर आते हैं. #BalochistanSolidarityDay के जरिये भारत में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का अंग नहीं है, उसे आजाद करो.
https://twitter.com/RakeshP89883966/status/1161517270331547648?ref_src=twsrc%5Etfw
saurabh ने एक तसवीर ट्वीट किया है जिसके जरिये यह बताया जा रहा है कि पाकिस्तान किस तरह से बलूचिस्तान में सेना का आपरेशन चल रहा है, साथ ही बलूचिस्तान की आजादी की मांग भी की गयी है.
https://twitter.com/sam8737/status/1161510729121447936?ref_src=twsrc%5Etfw
#BalochistanSolidarityDay Pakistan launches fresh wave of military operations in Balochistan ….
हितेश पवार ने ट्वीट किया है- पाकिस्तान खुद पर ध्यान दो, पीओके हमारा है.
Ankita Srivastava लिखती हैं -हैप्पी बर्थडे बेटा-हमेशा याद रखो -दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.
कुमारी रत्ना ने ट्वीट किया है- एक बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा है -औलाद नालायक निकल जाये तो उसे भूल जाना चाहिए.
https://twitter.com/kriratna/status/1161511421701763073?ref_src=twsrc%5Etfw
सलोनी ने ट्वीट किया है- हैप्पी बर्थडे बेटा, यह है पाकिस्तान की सच्चाई-आपने ब्लड बैंक छोड़कर हर बैंक से लोन ले रखा है.
https://twitter.com/kriratna/status/1161511421701763073?ref_src=twsrc%5Etfw
Rightist Ram ने ट्वीट किया है- हैप्पी बर्थडे बेटा, भीख मांगते रहो…
#HappyBirthdayBeta Pakistan ! Keep begging 😂😂🤣 pic.twitter.com/TQouid3j20
— Raam (@YttriumBarium) August 14, 2019
Divya Verma ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए लिखा है- आज भारत में #BalochistanSolidarityDay टॉप ट्रेंड में है. इसके जरिये यह कहा जा रहा है बलूचिस्तान पाकिस्तान में नहीं है.
https://twitter.com/ashikaqbal/status/1161513224044503040?ref_src=twsrc%5Etfw