अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में कैसे हैं मौजूदा हालात, ADG ने खुद बताया
जम्मूः जम्मू कश्मीर के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मुनीर खान ने बुधवार को राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी. पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 के ज्यादातर प्रावधानों के हटाए जाने के बाद से वहां कई तरह के सुरक्षा प्रतिबंध लगे हैं. मुनीर खान ने कहा कि जम्मू से प्रतिबंध हटा […]
जम्मूः जम्मू कश्मीर के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मुनीर खान ने बुधवार को राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी. पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 के ज्यादातर प्रावधानों के हटाए जाने के बाद से वहां कई तरह के सुरक्षा प्रतिबंध लगे हैं.
मुनीर खान ने कहा कि जम्मू से प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और स्कूल खुल हुए हैं. उन्होंने बताया किएहतियात के तौर पर कश्मीर में कुछ जगहों पर कुछ प्रतिबंध जरूर लागू हैं. हालांकि, वहां पर भी प्रतिबंध पूरी तरह से नहीं जारी है. एडीजी ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. श्रीनगर जिले और अन्य जिलों के विभिन्न हिस्सों में कुछ घटनाएं हुई हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर डील किया गया था.
कोई बड़ी चोट नहीं आई ह. पैलेट गन से कुछ चोटें लगी हैं जिनका इलाज किया गया है. हमारी कोशिश यही है कि कोई हताहत न हो सके. कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. पुलिस की प्राथमिकता है कि कोई हताहत न हो. हम कोशिश कर रहे हैं कि जानमाल का कोई नुकसान न हो.