अटॉर्नी जनरल का बयान आकाओं को खुश करने की कोशिश भर:आनंद शर्मा

विपक्ष के नेता के पद की हकदार नहीं कांग्रेस:अटॉर्नी जनरल नई दिल्ली:लोकसभा में विपक्ष के नेता एलओपी पद के लिए कांग्रेस का कोई कानूनी दावा नहीं होने संबंधी अटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की राय पर कांग्रेस ने करारा जबाव देते हुए कहा कि इस मामले में उनके अटर्नी जनरल के विचार राजनीतिक आकाओं को खुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2014 6:48 PM

विपक्ष के नेता के पद की हकदार नहीं कांग्रेस:अटॉर्नी जनरल

नई दिल्ली:लोकसभा में विपक्ष के नेता एलओपी पद के लिए कांग्रेस का कोई कानूनी दावा नहीं होने संबंधी अटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की राय पर कांग्रेस ने करारा जबाव देते हुए कहा कि इस मामले में उनके अटर्नी जनरल के विचार राजनीतिक आकाओं को खुश करने की कोशिश हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, अटर्नी जनरल के विचार का कोई मोल नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अटर्नी जनरल ने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने वाला विचार दिया है. अटर्नी जनरल एक टकराववादी सरकार के पक्षपाती रुख के पक्ष में दलील दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, मुझे नहीं मालूम कि अटर्नी जनरल विपक्ष के नेता के मुद्दे पर किस कानून का हवाला दे रहे हैं. अटर्नी जरनल से कानून एवं विधि की बेहतर समझ की उम्मीद की जाती है, ऐसे विचारों की नहीं.

गौरतलब है कि अटर्नी जनरल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए कांग्रेस के प्रयासों को झटका देते हुए विचार व्यक्त किया है कि पार्टी के पास ऐसा दावा करने का कोई आधार नहीं है. पहली लोकसभा से लेकर विगत में ऐसा कोई वाकया सामने नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version