PM मोदी ने दिया ”लकी कल के लिए लोकल” और ”नकद का न” को नारा

नयी दिल्लीः देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर जोर दिया. पीएम ने देशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की अपील की, साथ ही उन्होंने एक नारा दिया ‘लकी कल के लिए लोकल’. उन्होंने डिजिटल पेमेंट को हां और नकद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 10:09 AM
नयी दिल्लीः देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर जोर दिया. पीएम ने देशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की अपील की, साथ ही उन्होंने एक नारा दिया ‘लकी कल के लिए लोकल’. उन्होंने डिजिटल पेमेंट को हां और नकद को ना करने की अपील की. कहा कि हमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना होगा.
पीएम ने कहा, ‘मैं व्यापारियों को कहूंगा कि आप बोर्ड लगाते हैं- आज नकद, कल उधार. मैं चाहता हूं कि आप अब बोर्ड लगाएं ‘डिजिटल पेमेंट को हां, नकद को ना’ का बोर्ड लगाने का वक्त है. पीएम मोदी ने कहा कि सब मिलकर तय करें कि टूरिज्म को बल देना है. भारत दुनियाभर के लिए अजूबा हो सकता है. आज दुनिया हमारे साथ व्यापार करने की इच्छा रखती है. हमें इस अवसर को जाने नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे यहां हर जिले की अलग खासियत है. हर जगह की अलग-अलग चीजें मशहूर हैं. हमारी विविधता से दुनिया को परिचित कराना होगा.
पीएम मोदी ने इस दौरान ऐलान किया कि दुनिया भारत को बाजार मानती है लेकिन अब हमें भी दुनिया के लिए तैयार रहना होगा. हर जिले में एक खूबी है, जिसे दुनिया में प्रचारित करना चाहिए. देश के उत्पाद को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाना जरूरी है. उऩ्होंने देशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हम सिर्फ बाजार न बनें, बल्कि दुनिया के बाजार में पहुंचें भी.
देश के उत्पाद को दुनिया के बाजार तक पहुंचाना है. हमारी विविधता से दुनिया को परिचित कराना होगा, पीएम ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप दुनिया घूमने जाते हैं लेकिन अब तय करें कि 2022 से पहले अपने देश की 15 टूरिस्ट जगह पर जाएंगे. आप जब अपने देश में घूमेंगे तो दुनिया को खूबसूरती बता पाएंगे. उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पॉलीथीन का इस्तेमाल ना करें और दुकानदारों से भी ऐसा ही करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version